मुरुम खदान में मिला युवक का खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
बिलासपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के अटल आवास, अशोक नगर में आज गुरुवार सुबह मुरुम खदान में एक युवक का खून से सना लाश मिला है। युवक की पहचान रोजी-मजदूरी करने वाले चंदवा गोलू उर्फ खगेंद्र बरगाह के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरकंडा पुलिस ने प्राथमिक जांच के अनुसार युवक के गले में चोट के निशान होने की वजह से हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल