बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने 1 और 3 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कीं

श्रीनगर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। ख़राब मौसम की स्थिति के बीच जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने शुक्रवार को 1 और 3 मार्च को होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं ।

बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने एक आदेश में कहा कि खराब मौसम को देखते हुए 1-03-2025 और 03-03-2025 को होने वाली 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं जो पहले से जारी तिथि पत्र के अनुसार निर्धारित थीं स्थगित और पुनर्निर्धारित की जाती हैं। बोर्ड ने कहा कि 10वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए 01 मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 25 मार्च को होंगी। 12वीं कक्षा के लिए 01 मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 24 मार्च को होंगी। आदेश में कहा गया है कि परीक्षाओं का समय और स्थान अपरिवर्तित रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर