पेड़ से लटकती मिली रस्सी, नीचे पड़ा शव

मालदह, 27 अक्टूबर (हि. स.)। जिले के मानिकचक थाना क्षेत्र के एनायतपुर नवाडा गांव में सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। पास ही पेड़ से एक रस्सी लटकती हुई मिली और उसके नीचे युवक का शव पड़ा था। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित चौधरी के रूप में हुई है, जो इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के कागमारी इलाके के निवासी थे।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमित की शादी तीन साल पहले श्यामली चौधरी से हुई थी, जो मानिकचक के एनायतपुर नवाडा की रहने वाली हैं। दंपति का एक साल का बेटा भी है। कुछ दिन पहले अमित अपनी पत्नी के साथ ससुराल आए थे, जहां रविवार रात दोनों ने मिलकर मनसा गीत कार्यक्रम में भाग लिया था।

सोमवार सुबह ससुराल के घर के पास ही अमित का शव पेड़ के नीचे पाया गया। पेड़ की शाखा से एक रस्सी झूलती दिखी।

मृतक के परिवार का आरोप है कि अमित ने आत्महत्या नहीं की बल्कि ससुराल वालों ने उसकी पिटाई कर गले में रस्सी डालकर हत्या की है। वहीं, ससुराल पक्ष ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है।

पत्नी श्यामली चौधरी का कहना है कि रविवार रात हम दोनों साथ में गीत सुनने गए थे। रात करीब 11 बजे मैं घर लौट आई। उन्होंने कहा कि वे थोड़ी देर बाद आएंगे। लेकिन रात में वे घर नहीं लौटे। सुबह उनकी मौत की खबर मिली। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर मानिकचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर मृत्यु का कारण जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर