सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (हि.स)। एसएनटी बस स्टैंड परिसर से एक सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवान का शव मंगलवार को बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक जवान का नाम अभिषेक राज है। वह बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी के निवासी थे। एसएसबी जवान अभिषेक राज की वर्तमान में सिक्किम पोक्यांग में पोस्टिंग थे।
बताया जा रहा है कि जवान छुट्टी में अपने घर जाने के लिए बीती रात एसएनटी बस स्टैंड पहुंचे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह स्थानीय लोगों ने एसएसबी जवान को एसएनटी बस स्टैंड परिसर में अचेत अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच में जवान को मृत पाया। शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि जवान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बाद में मृतक की पहचान अभिषेक राज के रूप में होने पर पुलिस ने उनके यूनिट को सूचित किया। शव को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



