
- दाहिने हाथ पर लिखा है 'ममता'
मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। गुरुवार को चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुई अंडरपास के आगे अप लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। शव पोल संख्या 699/23 के पास पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है और उसकी मौत संभवतः ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में ममता लिखा हुआ है, जिससे उसकी पहचान में सहायता मिल सकती है।
शव पर नीला जींस पैंट, कार्बन ब्लैक रंग की टी-शर्ट, सफेद बनियान, नीला अंडरवियर और नीले मोजे पहने हुए थे।
कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब मृतक की पहचान में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा