एलजेएचपी नहर हादसे में तीसरे मृतक का शव बरामद
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

श्रीनगर, 13 जुलाई (हि.स.)। एलजेएचपी नहर हादसे में तीसरे मृतक का शव सोमवार को बरामद किया गया और उसकी पहचान श्रीनगर के हैदरपोरा निवासी अहमद बिन खालिद के रूप में हुई है। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है जबकि एक अभी भी लापता है।
अधिकारियों कहा कि बचाव दल खानयार निवासी मेहनाज़ राशिद शाह की तलाश जारी रखे हुए हैं जो एक कंप्यूटर शिक्षिका और हज प्रशिक्षक हैं और अभी भी लापता हैं।
इस घटना में चार लोग डूब गए थे जिसमें से एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है दो शव पहले ही बरामद कर लिए गए हैं और एक व्यक्ति का अभी भी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय अधिकारियों और बचाव कर्मियों द्वारा शेष लापता व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता