नई दिल्ली के तमिलनाडु भवन में बम की कॉल से मचा हड़कंप

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन में शनिवार सुबह बम रखे जाने की कॉल से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया और सघन तलाशी ली गई। तलाशी में कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई।

पुलिस ने घंटों की जांच-पड़ताल के बाद इस कॉल को हॉक्स करार दिया। फिलहाल इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार शनिवार सुबह करीब 10.27 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तमिलनाडु भवन में बम रखा हुआ है। उसके तुरंत बाद दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। इधर, स्थानीय पुलिस तथा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड व अन्य जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के अनुसार करीब दो घंटे की तलाशी के बाद बम की कॉल को हॉक्स करार दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर