कोलकाता के स्कूल को लगातार दूसरे दिन बम की धमकी, पुलिस ने तलाशी के बाद बताया अफवाह
- Admin Admin
- Jun 26, 2025
कोलकाता, 26 जून (हि.स.)। कोलकाता के एक प्रतिष्ठित स्कूल को लगातार दूसरे दिन बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस ने तलाशी के बाद इस धमकी को भी अफवाह करार दिया है।
दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर इलाके में स्थित कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल को गुरुवार सुबह एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें स्कूल परिसर में बम होने का दावा किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब ठीक एक दिन पहले बुधवार को कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल के साथ-साथ सेंट्रल कोलकाता के तालतला इलाके में स्थित कलकत्ता बॉयज़ स्कूल को भी बम धमकी वाले ई-मेल मिले थे। दोनों ही मामलों में पुलिस ने गहन तलाशी अभियान चलाया था और तब भी कोई विस्फोटक नहीं मिला था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन ईमेल्स को भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस की जांच की जा रही है। साइबर सेल की टीमें सक्रिय रूप से इस मामले की पड़ताल कर रही हैं ताकि इन अफवाह फैलाने वालों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
पिछले दो दिनों में लगातार मिली इन धमकियों ने स्कूल प्रशासन, छात्रों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



