मालीगांव में बम होने की अफवाह से लोगों में फैली दहशत

Panic for bomb in netaji vidyapith in maligaon

-जिला प्रशासन को प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने ई-मेल भेज बम होने की दी सूचना

गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। राजधानी के मालीगांव में बम के आतंक से आज लोग आतंकित नजर आए। पिछले कुछ वर्षों से, यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट आफ असम (उल्फा-स्वाधीन) और अन्य प्रतिबंधित संगठनों ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया करते रहे हैं। इस बार भी उल्फा-स्व ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया था।

गुवाहाटी पुलिस और जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार को महत्व न देते हुए गुरुवार सुबह से सरकारी और निजी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस मनाया। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन को प्रतिबंधित संगठन उल्फा-स्व द्वारा एक ई-मेल संदेश प्रेषित किया गया, जिसमें गुवाहाटी में बम प्लांट किये जाने की जानकारी दी गयी थी, जिसके चलते राजधानी में दहशत फैल गयी।

ई-मेल में जारी सूची अनुसार यह उल्लेख किया गया था कि बम गुवाहाटी के मालीगांव स्थित नेताजी विद्यापीठ रेलवे हाई सेकेंडरी स्कूल के परिसर में रखा गया है। उस सूचना के आधार पर, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस वाहिनी और स्निफर डॉग की मदद से स्कूल तथा स्कूल परिसर एवं आसपास के इलाकों की तलाशी ली।

उसके समानांतर, जालुकबारी पुलिस और (डीसीपी पश्चिम) पी बोरा ने पुलिस टीम के साथ तलाशी ली। साथ ही स्कूल में आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गयी। इस सूचना से इलाके के लोगों के बीच दहशत फैल गयी।

ज्ञात हो कि उल्फा-स्व द्वारा जारी ई-मेल में राजधानी समेत पूरे राज्य में 25 स्थानों पर बम प्लांट किये जाने की जानकारी दी गयी थी। वहीं गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि गुवाहाटी में कुल 8 स्थानों पर बम की बात कही गयी थी, जिसमें छह स्थानों पर कुछ भी नहीं था, हालांकि दो स्थानों पर बम जैसी वस्तु मिली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

इसी तरह की स्थिति राज्य के अन्य इलाकों में भी देखने को मिला है। यानी सूचना कई स्थानों पर अफवाह निकली तथा कुछ स्थानों पर बम जैसी वस्तु मिलने की पुलिस ने पुष्टी की है, जिसकी जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर