भांगड़ में फिर बमबाजी, आईएसएफ नेता के घर पर हमला का आरोप तृणमूल पर
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
दक्षिण 24 परगना, 26 अक्टूबर (हि. स.)। भांगड़ में एक बार फिर बमबाजी की घटना घटी है। शनिवार देर रात तृणमूल कांग्रेस समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा आईएसएफ नेता के घर पर बम फेंकने का आरोप लगा है। हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से साफ इंकार करते हुए कहा है कि यह आईएसएफ के अंदरूनी गुटबाजी का नतीजा है और सारा दोष झूठा तरीके से तृणमूल पर मढ़ा जा रहा है।
घटना भांगड़ के शनपुकुर इलाके के चंडीहाट में हुई, जहां आईएसएफ बूथ अध्यक्ष इछा मोल्ला के घर को निशाना बनाया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उनके घर के बाहर बम फेंके, जिससे पूरे इलाके में अफ़रा-तफ़री मच गई। मौके पर बम के सुतली के टुकड़े बरामद हुए हैं।
इछा मोल्ला ने आरोप लगाया कि मैं मछली के भेड़ी की नीलामी में शामिल हुआ था और अधिक बोली लगाने पर मुझे डराने के लिए यह हमला किया गया। उन्होंने दावा किया कि यह हमला केवल इसलिए किया गया क्योंकि वह आईएसएफ से जुड़े हैं।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। एक स्थानीय तृणमूल नेता ने कहा कि हम किसी भी तरह की बमबाजी का समर्थन नहीं करते। यह आईएसएफ के आपसी विवाद का परिणाम है, जिसमें हमें झूठा फंसाया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर काशीपुर थाने की पुलिस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



