आज भी बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी का अस्तित्व हमारे संविधान पर एक कलंक : सौरभ तिवाड़ी
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
बीकानेर, 18 नवंबर (हि.स.)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने मंगलवार को कहा कि आज भी बंधुआ मजदूरी और मानव तस्करी का अस्तित्व हमारे संविधान पर एक कलंक है। मानव तस्करी और मजदूरों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और जांच की जानी चाहिए ताकि मजदूरों को न्याय मिल सके।
सदर पुलिस थाना सभागार में उरमूल ट्रस्ट द्वारा आयोजित बंधुआ मजदूरी एवं मानव तस्करी जागरुकता कार्यशाला में तिवारी ने यह बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ तिवाड़ी एवं प्रभारी मानव तस्करी विरोध प्रकोष्ठ सवाई सिंह रतनू ने किया।
कार्यक्रम मैनेजर उरमूल ट्रस्ट चेनाराम बिश्नोई ने बताया कि बंधुआ मजदूरी क्या होती है और इसे कैसे पहचान पाए इनके तत्वों के बारे मेें विस्तार से बताया गया।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



