गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम 22 गोवंश बचाए गए 02 वाहन जब्त
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

जम्मू, 28 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन 'कामधेनु' के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए नगरोटा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम ने गोवंश तस्करी के दो प्रयासों को नाकाम कर दिया है जिसमें दो वाहनों से 22 गोवंश बचाए गए।
नाका टोल प्लाजा पर दोनों वाहनों के चालक मौके से भाग गए। 22 गोवंश बचाए गए और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया जिनका पंजीकरण संख्या जेके 02बी टी/8755 और जेके 03जे/3738 है।
इस संबंध में एफआईआर संख्या 1 33/2025 U/S 223/BNS, 11 PCA ACT तथा FIR संख्या 34/2025 U/S 223/BNS 11/PCA ACT के तहत पुलिस स्टेशन नगरोटा में पंजीकृत किया गया है। आगे की जांच जारी है।
आम जनता ने गोवंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की निरंतर और सख्त कार्रवाई की सराहना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता