ब्रह्मकुमारी बहनों ने मंत्री गणेश जोशी को बांधा रक्षा सूत्र
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
देहरादून, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी के कैंप कार्यालय में शनिवार को ब्रह्मकुमारी बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की।
इस भावपूर्ण अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए और रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। मंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का त्यौहार नहीं, यह स्नेह, विश्वास और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा अक्टूबर माह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर बी.के. मीना दीदी,बी.के.गीता दीदी, कुमारी स्वाति,कुमारी अक्षिता, भारत भूषण सहित अन्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



