सोनीपत: रक्षाबंधन पर ब्रह्मकुमारियों ने दिया एकता और भाईचारे का संदेश
- Admin Admin
- Aug 09, 2025

सोनीपत, 9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन
के पर्व पर शनिवार काे ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन प्रमोद और अनुकुमारी
ने पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन व नगर निगम मेयर राजीव जैन को रक्षा सूत्र बांधकर
आशीर्वाद दिया। बहन प्रमोद ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के प्रेम की अटूट डोर के साथ-साथ
सभी महिलाओं की रक्षा व सम्मान का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। यह धर्म, समाज और
आत्म कल्याण से जुड़ी वचनों में बंधने का संदेश भी देता है।
गोहाना
में पुलिस उपायुक्त भारती डबास ने भी रक्षाबंधन का पर्व ब्रह्मकुमारी संगठन की बहनों
के साथ मनाया। इस अवसर पर बहनों ने डीसीपी भारती डबास सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों
व कर्मचारियों को राखी बांधी और उनके सुरक्षित, स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की। डीसीपी
ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और यह आपसी विश्वास, सम्मान
तथा एकता को मजबूत करता है। उन्होंने समाज में शांति, सौहार्द और भाईचारे की भावना
बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में गोहाना पुलिस के अन्य अधिकारी व
कर्मचारी भी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने आपसी भाईचारे और सामुदायिक सहयोग को आगे बढ़ाने
का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



