ब्रह्माकुमारी बहिनों ने रुड़की उप-कारागार में जेलर व बंदियों को राखी
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा राजयोगिनी बीके गीता दीदी के निर्देशन में रक्षाबंधन के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से जेलर,जेल विभाग के कर्मचारियों, बन्दियों व नगर निगम के अधिकारियों को राखियां बांधी गई।
बीके दीपिका, बीके सपना व बीके पारुल बहन ने आज रुड़की उपकारागार के जेलर जयप्रकाश को तिलक लगाकर व राखी बांधकर ईश्वरीय सौगात दी,साथ ही उपकारागार कर्मचारियों व बन्दियों को भी राखी बांधी। इस अवसर पर सभी ने संकल्प करते हुए अपने किसी एक दुर्गुण को छोड़ने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



