छात्रों के हमले में घायल शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, 1 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु को शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के उग्र विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया और तोड़फोड़ की गई। इस घटना में मंत्री घायल हो गए और प्राथमिक इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। खबर है कि वह ट्रोमा केयर में एडमिट हुए हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। विश्वविद्यालय में हुए इस हंगामे में कई लोग जख्मी हुए, जिनमें दो प्रोफेसर और एक छात्र भी शामिल हैं।

ब्रात्य बसु तृणमूल समर्थित शिक्षकों के संगठन वेबकूपा की बैठक में शामिल होने के बाद विश्वविद्यालय से निकल रहे थे। उसी दौरान एसएफआई, आईसा और डीएसएफ जैसे वामपंथी छात्र संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और टायर की हवा निकाल दी। जब शिक्षामंत्री गाड़ी से बाहर आए और छात्रों से बात करने की कोशिश की, तो विरोध और तेज हो गया। छात्रों ने 'चोर-चोर' और 'गो बैक' के नारे लगाए और फिर उनकी गाड़ी और साथ चल रही दो पायलट कारों में तोड़फोड़ की।

मंत्री ब्रात्य बसु ने बताया कि गाड़ी के शीशे टूटने से उन्हें चोट लगी है। इसके बाद उन्होंने एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज करवाया। विश्वविद्यालय में हुई इस झड़प में दो प्रोफेसरों समेत कई लोग घायल हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर