(संशोधित) ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, 7 जून (हि.स.)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी में मुक्त व्यापार साझेदारी से आई उल्लेखनीय वृद्धि और आतंकवाद के मुद्दे पर ब्रिटेन के समर्थन की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में उल्लेखनीय प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान की वे सराहना करते हैं। हाल ही में संपन्न एफटीए द्वारा इसे और मजबूती मिली है। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में ब्रिटेन के समर्थन की वे सराहना करते हैं।

इससे पहले भारत आए ब्रिटेन के विदेश मंत्री लैमी ने दिन में अपने समकक्ष एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर