सगे भाई ने घरेलू विवाद के चलते की हत्या

जम्मू, 9 मार्च (हि.स.)। मध्य रात्रि में मुकेश कुमार 23 वर्ष पुत्र कमल लाल निवासी स्माइलपुर दोमाना की उसके सगे भाई अनिल कुमार उम्र 20 वर्ष ने घरेलू विवाद के चलते हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर दोमाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी मोर्चरी जम्मू भेज दिया गया है।

एफआईआर संख्या 65/25, यू/एस 103/बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर