भारत-बांग्लादेश सीमा पर समन्वय मजबूत करने के लिए बीएसएफ और बीजीबी की अनौपचारिक बैठक
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
कोलकाता, 09 जनवरी (हि. स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर हाल ही में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच उत्पन्न विवाद के बीच दोनों बलों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में स्थित एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) पर अनौपचारिक बैठक की।
यह पूर्व निर्धारित बैठक सीमा पर आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इसमें बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक मनिंदर पीएस पवार और बीजीबी के ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हुमायूं कबीर शामिल हुए।
बैठक के दौरान दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने प्रभावी सीमा प्रबंधन, अवैध घुसपैठ को रोकने, सीमा पार अपराधों से निपटने और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यह बैठक हाल के उन घटनाक्रमों के मद्देनजर और भी अहम हो जाती है, जब बीजीबी ने कुछ क्षेत्रों में बीएसएफ के बाड़ लगाने के प्रयासों पर आपत्ति जताई थी।
आपसी सहयोग पर जोर
बैठक के दौरान बीएसएफ महानिरीक्षक पवार ने सीमा क्षेत्रों की स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए आपसी सहयोग की जरूरत पर जोर दिया। वहीं, बीजीबी के ब्रिगेडियर जनरल कबीर ने भारतीय समकक्षों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मुद्दों को हल करने की बीजीबी की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और सीमा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए संयुक्त प्रयासों को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
----------------
मालदा में बाड़ निर्माण पर विवाद सुलझा
उल्लेखनीय है कि इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक-तृतीय ब्लॉक के सुकदेवपुर इलाके में बीएसएफ द्वारा बाड़ निर्माण के दौरान बीजीबी ने दावा किया था कि यह बांग्लादेशी क्षेत्र में हो रहा है, जिसके बाद सोमवार को अस्थायी रूप से काम रोक दिया गया था। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद यह विवाद सुलझा और मंगलवार को निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के फिर से शुरू हो गया।
--------------------------------
बीएसएफ ने किया बांग्लादेशी मीडिया के दावे को खारिज
इस बीच, बांग्लादेशी मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों को बीएसएफ ने निराधार और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया, जिसमें दावा किया गया था कि बीजीबी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भारत के पांच किलोमीटर के इलाके पर नियंत्रण कर लिया है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बुधवार को स्पष्ट किया कि मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले बाड़ का निर्माण अब पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और इस पर कोई विवाद नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर