बडगाम के व्यक्ति ने श्रीनगर के लाल बाजार में मस्जिद से गिरने के अगले दिन दम तोड़ दिया

श्रीनगर, 15 सितंबर (हि.स.)। बडगाम का एक 45 वर्षीय व्यक्ति, जो कल सुबह श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में एक मस्जिद से गिरने के बाद घायल हो गया था ने आजक दम तोड़ दिया, अधिकारियों ने कहा।

एक अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति उमर कॉलोनी-ए में मस्जिद में एक मजदूर के रूप में काम कर रहा था जब वह गलती से दूसरी मंजिल से गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां आज सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।

और मृतक की पहचान बडगाम के हामिद उल्लाह शाह के बेटे वकील अहमद शाह के रूप में की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर