मुंबई, 1फरवरी ( हि.स.) । ठाणे के विधायक संजय केलकर ने आज केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह मध्यम वर्ग और गरीबों को राहत देने वाला बजट है ।साथ ही कर्मचारी वर्ग निश्चित रूप से इस बजट से संतुष्ट होगा। इसमें किसानों, छोटे उद्यमियों और व्यापारियों को विशेष छूट मिलेगी तथा स्वास्थ्य सेवा को और अधिक कुशल बनाने के प्रयास किए गए हैं। इसी तरह गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले नागरिकों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए गए हैं। 12 लाख रुपये तक की आय को कर-मुक्त करने से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को बहुत लाभ होगा।बीजेपी के वरिष्ठ नेता केलकर ने कहा कि इस बजट से महाराष्ट्र में कृषि, उद्योग और व्यापार तथा संचार सहित सभी क्षेत्रों को बढ़ावा मिला है। समाज के सभी वर्गों को राहत देने वाला बजट तैयार करने के लिए मोदी सरकार को बधाई!इधर ठाणे बीजेपी अध्यक्ष संजय बागुले ने बजट पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यम वर्ग के लिए 12लाख रुपए की आय कर मुक्त करना निश्चित ही देश में क्रांतिकारी कदम है।इससे कर्मचारी वर्ग को एक पुरस्कार सिद्ध होगा।इसके साथ ही दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुसार हर परिवार के अंतिम व्यक्ति का विकास करना इसका लक्ष्य है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा