नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। उद्योग जगत में आज पेश किए गए आम बजट का खुलकर स्वागत किया है। कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव पुरी का मानना है कि आज पेश किया गया बजट घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बूस्टर का काम करेगा। प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों में देश को अभी ऐसे ही बजटीय प्रावधानों की जरूरत थी, जिससे कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके। आज पेश किए गए बजट में इसपर विशेष ध्यान दिया गया है।
संजीव पुरी ने कहा कि बजट में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने का जो प्रावधान किया गया है, उससे उद्योगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही इनकम टैक्स में दी गई छूट देश के मध्य आय वर्ग के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इससे महंगाई के बोझ से पिस रहे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही इनकम टैक्स में मिली राहत का प्रत्यक्ष असर देश में खपत को बढ़ावा मिलने के रूप में भी नजर आएगा।
सीआईआई के अध्यक्ष पुरी का कहना है कि बजट में ग्रामीण भारत, कृषि, एमएसएमई, निर्यात और लेबर इंटेंसिव सेंट्रिक सेक्टर पर काफी ध्यान दिया गया है। इससे रोजगार सृजन की दिशा में काफी सफलता मिलेगी। इसके साथ ही छोटे और लघु उद्योगों के जरिए अर्थव्यवस्था के निचले पायदान पर खड़े लोग भी उन्नति कर सकेंगे।
संजीव पुरी के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था मौजूदा समय में जिन आभासी परेशानियों का सामना कर रही है, उसमें खपत और उत्पादन को बढ़ावा देने की सबसे अधिक जरूरत है। इस बजट में वित्त मंत्री ने उत्पादन और खपत दोनों को संतुलित तरीके से बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं, जिससे लॉन्ग टर्म में देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होगा। विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर इस बजट में मुख्य रूप से फोकस किया गया है। सरकार ने इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग मिशन का ऐलान किया है, इससे देश की अर्थव्यवस्था को तो बढ़ावा मिलेगा ही, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ रेट भी तेज हो सकेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक