केंद्रीय बजट ने देश के लोगों का दिल जीत लिया : मोहसिन रज़ा

लखनऊ, 1 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बजट ने देश की जनता का दिल जीत लिया है।

उन्होंने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2014 से लगातार देश के आमजन के लिए काम कर रही है। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट संसद में पेश किया है, वह देश के गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा, व्यापारी और नौकरी करने वाले वर्ग के लिए बड़ी राहत वाला साबित होगा। केंद्र सरकार का यह बजट देश को आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित होने में भविष्य में मजबूती प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर