भिवंडी में बिल्डर पर 100करोड़ ठगने का आरोप, पीड़ितों ने किया विधायक केलकर से संपर्क

मुंबई, 28नवंबर ( हि.स.) । ठाणे जिले में भिवंडी के पास खरबाव में चल रहे बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में घर और प्लॉट खरीदने के लिए करीब तीन हजार लोगों ने डेवलपर को 80 परसेंट से ज़्यादा रकम दी, लेकिन डेवलपर पिछले 15 सालों में घर नहीं दे पाया और 100 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इन परिवारों ने आखिरकार विधायक संजय केलकर से मिलकर अपनी पीड़ा बताई।

इन परिवारों ने ठाणे शहर विधायक संजय केलकर से मिलकर खोपट में बीजेपीऑफिस में हुए जन सेवकों का जनसंवाद प्रोग्राम में एक बयान दिया। 2011 से 2017 के बीच भिवंडी के पास खरबाव और पायेगांव में बिल्डर महावीर पटवा और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के ज़रिए बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन चल रहा था। डेवलपर ने कम रेट पर घर और दुकान के प्लॉट का लालच देकर मिडिल क्लास और ज़रूरतमंद परिवारों ने 80 परसेंट रकम जमा कर दी थी। लेकिन, उन्हें घर नहीं मिले। इस बीच, ठाणे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस ने 2015 में कंस्ट्रक्शन के खिलाफ एक्शन लिया, जब यह साफ हो गया कि डेवलपर ने नकली सरकारी कागज़ात का इस्तेमाल करके कंस्ट्रक्शन किया था। इकोनॉमिक ऑफेंस ब्रांच के मुताबिक, करीब तीन हजार लोगों ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में उनके साथ 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी हुई है। हालांकि डेवलपर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी प्रॉपर्टी ज़ब्त कर ली गई है, लेकिन ठगे गए परिवारों को कस्टडी में रखा गया है क्योंकि उन्हें उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं।

इस बारे में ठाणे में बीजेपी विधायक संजय केलकर ने कहा कि इस मामले में ठगे गए शिकायत करने वालों को अभी तक पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नहीं दिया गया है। मैं फॉलोअप करूंगा ताकि डेवलपर की प्रॉपर्टी जल्द से जल्द बिक जाए और लोगों को उनके पैसे जल्द से जल्द मिल जाएं। विधायक केलकर ने कहा कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता, मैं उनके साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा।

इस प्रोग्राम में राशन डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस, लैंड रिकॉर्ड, मेट्रोपॉलिटन गैस कनेक्शन, महात्मा फुले मार्केट में घरों के मालिकों की टैक्स रसीदें, प्रोविडेंट फंड, पानी की कमी वगैरह के बारे में रिप्रेजेंटेशन मिले।

पूर्व डिप्टी मेयर अशोक भोईर, ट्रांसपोर्ट मेंबर विकास पाटिल, ठाणे डिस्ट्रिक्ट हाउसिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट सीताराम राणे, पूर्व कॉर्पोरेटर भरत चव्हाण, महेश कदम, एडवोकेट अलकेश कदम वगैरह प्रोग्राम में मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर