कोरबा : आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को बाजिव दाम पर मिलेगी रेत

कोरबा, 8 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मंगलवार 07 जनवरी से चारपारा रेत खदान प्रारंभ कर दी गई है, अब आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को बाजिव दाम पर रेत उपलब्ध होगी, वहीं रेत की किल्लत भी खत्म होगी। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमानुसार रेत रायल्टी की रसीद जारी करते हुए रेत खदान का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं।

उल्लेखनीय है कि काफी समय से नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत एक भी रेत खदान संचालित नहीं थी, रेत की किल्लत थी तथा आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं को रेत की कमी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दूरदराज क्षेत्रों से रेत की आपूर्ति हो रही थी, जिसके लिए आमनागरिकों व निर्माणकर्ताओं को रेत का बहुत अधिक दाम देना पड़ रहा था। आमनागरिकों, निर्माणकर्ताओं व रेत के जरूरतमंदां को सुगम रूप से रेत की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके मद्देनजर कलेक्टर अजीत वसंत ने निगम की देखरेख में तत्काल रेत खदान शुरू करने एवं इस संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए थे।

निगम द्वारा मंगलवार 07 जनवरी से चारपारा रेत खदान का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेत खदान में 24 घंटे गार्ड की तैनाती, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरियर तथा स्टाफ रूम संबंधी व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं एवं नियमानुसार रेत रायल्टी की रसीद जारी करते हुए रेत खदान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करें।

501 रूपया प्रति ट्रेक्टर ट्राली रेत रायल्टी

निगम के राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि चारपारा रेत खदान में 501 रूपये प्रति ट्रेक्टर ट्राली रेत रायल्टी की पर्ची रेत परिवहनकर्ताओं को काटी जा रही है। उन्होंने बताया कि रेत खदान प्रारंभ करने के प्रथम दिवस मंगलवार को लगभग 150 ट्रेक्टर ट्राली रेत का परिवहन उक्त रेत खदान से किया गया है। आज दूसरे दिन बुधवार को भी 140 ट्रेक्टर ट्राली रेत का चारपारा रेत खदान से परिवहन हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर