सोनीपत में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को पीटा नगदी व आभूषण लूटे
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी से मारपीट और लूटपाट
कर कार सवार हमलावरों में से एक ने धमकी दी कि वह पहले भी कत्ल कर चुका है, उसका साथी
भी जमानत पर है। हमें तुम्हारी सुपारी मिली है। तुम्हें भी जान से मार देंगे। ये दुकान
के गल्ले से एक लाख दस हजार रुपए कैश, गले से सोने की चेन छीन ली और उसे पीटा। मार्केट
के कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो बदमाश धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर
लिया है।
थाना बहालगढ़ में दी शिकायत में हेमंत ने बताया कि वह न्यू
कबीरपुर, वसुंधरा गार्डन वाली गली, सोनीपत का रहने वाला है। उसकी बहालगढ़ में जीटी रोड
पर पाराशर बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के नाम से दुकान है। रविवार की शाम को बिजेंद्र
निवासी शहजादपुर, मोहित निवासी गांव पुरखास व उनका एक अन्य साथी कार में सवार होकर
आए। उनके हाथ में लोहे की राड व एक तलवार थी। उन्होंने आते ही उनकी गाड़ी की चाबी छिनने
का प्रयास किया। मुझ पर व मेरे पिता पर हमला कर दिया।
दुकान के गल्ले से उन्होंने
एक लाख दस हजार रुपए निकाल लिये। उसको नीचे गिरा कर उसके गले से सोने कि चेन तोड़ ली।
उन्होंने उसे गोली मारने की धमकी दी। बिजेंद्र ने उसे कहा कि वह कत्ल कर चुका है। मोहित
भी जमानत पर है। बब्लू ने हमें तुझे और तेरे परिवार को जान से मारने कि सुपारी दे रखी
है।मार्केट के कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव किया। हमलावर अपनी गाड़ी लेकर
भाग गए। उसे परिजनों ने सोनीपत अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया
गया।
थाना बहालगढ़ के एएसआई राजू के अनुसार हेमंत ने पुलिस को सूचना
दी कि सके साथ मारपीट व लूटपाट हुई है। डॉक्टर ने उसकी एमएलआर रिपोर्ट में 6 चोट लगने
की पुष्टि की है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन
में लगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना