भागलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जिले में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बीते देर रात शंकर चौधरी के मवेशी बासा को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। जब सोमवार की सुबह ग्रामीण वहां पहुंचे तो बचे हुए मलबे में से पांच बमनुमा डब्बे और सात खोखे बरामद हुए। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए। मौके पर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और संदिग्ध सामग्रियों को कब्जे में ले लिया। एसएसपी कार्यालय के हवाले से बताया गया कि आज सुबह में मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत महमुदपुर मुहल्ले में चानो देवी पति स्व.शंकर चौधरी के गौशाला के आस-पास 07 खोखा एवं टेप लपेटा हुआ बम जैसा टीन का 04 डब्बा एवं एक सुतली लपेटा हुआ बम जैसा वस्तु पाया गया।
उल्लेखनीय है कि चानो देवी का अपने पाटीदार से उक्त जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है। बीती रात गौशाला में आग भी लगी थी। जिसे फायर ब्रिगेड एवं डायल 112 पुलिस के सहयोग से आग बुझा दिय गया था। पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक नगर-2 एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम को सूचित किया गया है। चानो देवी के लिखित आवेदन के आधार पर मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कांड पंजीकृत किया गया।
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक नगर-2 के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि मधुसूदनपुर और नाथनगर इलाकों में पिछले कुछ महीनों से बम धमाकों और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बार-बार ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है। घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर