बांकुड़ा में सड़क हादसा: पिकअप वैन से टक्कर बचाने की कोशिश में पलटी पर्यटकों से भरी बस, 15 घायल
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
कोलकाता, 4 जनवरी (हि.स.) । बांकुड़ा जिले के इंदपुर थाना क्षेत्र के बागडिहा इलाके में शनिवार को पर्यटकों से भरी एक बस पिकअप वैन से टक्कर बचाने की कोशिश में पलट गई, जिससे 15 लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा तब हुआ जब शुक्रवार रात कोलकाता के 65 पर्यटक एक बस में सवार होकर बांकुड़ा के मुकुटमणिपुर जा रहे थे। शनिवार सुबह बस जब बांकुड़ा-खतड़ा राज्य सड़क पर बागडिहा इलाके में पहुंची, तभी सामने से आ रही एक पिकअप वैन से टक्कर बचाने की कोशिश में बस सड़क पर पलट गई।
-----
स्थानीय लोगों और पुलिस ने किया बचाव कार्य
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। इंदपुर थाने की पुलिस भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पहले इंदपुर ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बाद में तीन गंभीर रूप से घायलों को बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया।
------
कोलकाता के निवासी हैं सभी यात्री
बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री कोलकाता के रूबी इलाके के निवासी और स्थानीय रिक्शा यूनियन के सदस्य हैं। बस में यात्रा कर रही पार्वती नस्कर ने बताया, इस साल कस्बा रूबी इलाके की रिक्शा यूनियन की ओर से पिकनिक का आयोजन किया गया था। हादसा बहुत बड़ा हो सकता था, लेकिन हम सौभाग्य से बच गए।
एक अन्य यात्री तरुण राणा ने कहा, बस पलटने के बाद वह कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। हमें लगा कि हम बच नहीं पाएंगे। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि हमारी जान बच गई।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर