तेज रफ्तार प्राइवेट बस की ट्रक से हुई टक्कर में चार घायल

घायलों को ले जाती हुई एम्बुलेंसदुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रक और बसजलती हुई बस की फोटो

अमेठी, 15 फ़रवरी (हि.स.) जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 59.4 किलोमीटर पर टोल गेट के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। बस में सवार कुल 12 यात्रियों में से ड्राइवर सहित चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्वालियर से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रही प्राइवेट बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। इसके उपरांत बस में आग लग गई। जिससे बस पूरी तरह से जल गई। बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में तैनात 112 की पीआरबी 2794 की सक्रियता से यात्रियों की जान बच गई है। इस पीआरबी के पुलिसकर्मियों ने समय रहते बस के यात्रियों को बाहर निकाल लिया था। बताया जा रहा है घटना के वक्त बस में 12 यात्री सवार थे। ड्राइवर सहित कुल चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल इलाज के लिए भेजा दिया गया है। बस के टकराते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला है। पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर