बिजली के करंट से एक व्यक्ति की मौत, हिमाचल परिवहन की बस भी प्रभावित

सोलन, 01 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय उच्च मार्ग कालका-शिमला-5 पर शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक हादसा हुआ जब सड़क पर गिरी बिजली की तारों से चिंगारियां निकल रही थीं। इसी दौरान हरिद्वार से शिमला जा रही हिमाचल परिवहन की एक चलती बस इन तारों के संपर्क में आ गई। इससे बस के दोनों अगले टायर फट गए। इस हादसे के दौरान एक व्यक्ति को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर परवाणू पुलिस थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां एक एचआरटीसी की बस (नंबर एचपी-63सी-4854) खड़ी मिली, जो हरिद्वार से शिमला जा रही थी। सड़क पर टूटी हुई बिजली की तारें पड़ी थीं और बस के सामने एक व्यक्ति अचेत अवस्था में गिरा हुआ था। गनीमत यह रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने पाया कि सड़क पर गिरा व्यक्ति झुलसा हुआ था जो अम्बाला से परवाणू जा रहा था।

पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय परशुराम साह पुत्र जिउत शाह, निवासी वार्ड नं. 13, कुडिया रामपुरवा, जोगापटटी, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार के रूप में हुई है।

बस के चालक और परिचालक के बयान दर्ज किए गए हैं जिनके अनुसार बस जब शिवालिक होटल परवाणू के पास पहुंची तो बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली पोल की अर्थ की तार टूटकर बस के टायर में फंस गई जिससे बस अचानक रुक गई। इस दौरान बस में सफर कर रहे परशुराम साह ने अचानक खिड़की खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और वह करंट के संपर्क में आकर सड़क पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति की मौत बिजली के करंट लगने से हुई है। मामले में जांच जारी है और शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस हादसे के संबंध में धारा 194 बीएनएसएस, 2023 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा

   

सम्बंधित खबर