जींद से जम्मू,अमृतसर की बस सर्विस अस्थायी रूप से बंद

जींद, 9 मई (हि.स.)। देश में बने हालातों के मद्देनजर हरियाणा-पंजाब और राजस्थान बार्डर पर अलर्ट किया गया है। ऐसे में रोडवेज ने जींद से जम्मू कटरा, अमृतसर जाने वाली रोडवेज बस सर्विस को अस्थायी रूप से रोक दिया है। जींद से जम्मू कटरा के लिए सुबह पांच बजकर 50 मिनट और अमृतसर के लिए सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर बस चलती है, लेकिन आगामी आदेशों तक अभी जम्मू और अमृतसर बस नहीं जाएंगी। जींद से प्रतिदिन काफी संख्या में यात्री पंजाब की तरफ इन बसों में जाते हैं।

जींद से जम्मू कटरा के लिए काफी संख्या में यात्री माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए जाते हैं। इसके अलावा अमृतसर भी देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है। अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, महाराजा रणजीत सिंह संग्रहालय, गोबिंदगढ़ किला, जलियांवाला बाग, वाघा बॉर्डर जैसी जगह हैं। गर्मियों की छुट्टियों में लोग वैष्णो देवी और अमृतसर जैसी जगह पर जाने की योजना बनाते हैं। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि इस समय ऑपरेशन सिंदूर के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध चला हुआ है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जींद से जम्मू कटरा और अमृतसर जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है। यह बस केवल लुधियाना तक जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर