व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत

हरिद्वार, 14 सितंबर (हि.स.)। रुड़की के नेहरू नगर निवासी एक व्यापारी की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्टल और कारतूस बरामद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी अंकित त्यागी की पनियाला रोड पर कॉस्मेटिक्स की दुकान है। शुक्रवार की रात कारोबारी को गोली लगी और उसका शव ड्रेसिंग रूम के पास पाया गया। व्यापारी की बाईं कनपटी पर गोली लगी थी और पास में उसका लाइसेंसी पिस्टल और खाली कारतूस भी मिला।

पुलिस ने मौके से 12 कारतूस भी बरामद किए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार के अनुसार, व्यापारी की बेटी की एक साल पहले माैत हो चुकी थी, उसकी मां की भी तबीयत खराब है, और हाल ही में उसके पिता को हार्ट अटैक आया था। ये सब तनाव की वजह से हाे सकता है। कारोबारी बाएं हाथ से काम करते थे, इसी कारण बाईं कनपटी पर गोली चलाने की संभावना व्यक्त की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर