सोनीपत में टेंट व्यवसायी की 21 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
सोनीपत, 10 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत जिले के दातौली गांव में टेंट हाउस व्यवसायी की 21 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सुबह दरवाजा खुला मिला और वह चारपाई पर नहीं थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लड़की के परिजनों ने बताया कि वह हरे रंग का लोवर और टी-शर्ट पहन रखी
थी। उनका शक है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार
दी गई शिकायत पर कार्रवाई की गई है। प्रथम दृष्टया मामला संज्ञेय अपराध का प्रतीत हुआ,
जिस पर थाना एचएसआईआईडीसी बड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस टीम परिजनों को
साथ लेकर लापता लड़की की तलाश कर रही है। जांच का दायित्व एएसआई दिनेश को सौंपा गया
है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन कर रही है और सीसीटीवी फुटेज से सुराग
जुटाने का प्रयास जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



