हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय व यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज बेंगलूरू के बीच हुआ एग्रीमेंट

फूड टेक्नोलॉजी विभाग को 25 लाख कीमत के आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएगी बेंगलूरू

की कंपनी

हिसार, 9 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

एवं यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलूरू के बीच कॉर्पोरेट

रिसपोंसीबिलिटी एग्रीमेंट (सीएसआर) हुआ है। इस सीएसआर के तहत यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज

इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलूरू, गुजविप्रौवि के फूड टेक्नोलॉजी विभाग को 25 लाख

कीमत के आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएगा। ये उपकरण विभाग के विद्यार्थियों व शोधार्थियों

के लिए गुणवत्तापरक शैक्षणिक व शोध कार्यों के लिए लाभप्रद होंगे।

गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने एवं यूरोफिंस एनालिटिकल

सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डा. पंकज जैमिनी ने हस्ताक्षर

किए। गवाह के रूप में गुजविप्रौवि की ओर से कुलसचिव डा. विजय कुमार व डीन इंटरनेशनल

अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने जबकि यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

की ओर से सहायक निदेशक ज्योति सिंधू व प्रमोद कुमार ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे बताया कि यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया

प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे उपकरण विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय

स्तर के शोध ढांचे को और अधिक मजबूत करेंगे। इन उपकरणों के लिए विश्वविद्यालय में एक

प्रोडक्शन लेबोरेटरी स्थापित की जाएगी। यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया प्राइवेट

लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा समय-समय पर इन उपकरणों से संबंधित जानकारियां भी विश्वविद्यालय

को दी जाएंगी। गुजविप्रौवि इन उपकरणों के समुचित व परिणाम आधारित प्रयोग को सुनिश्चित

करेगा। गुजविप्रौवि सामाजिक सरोकारों के प्रति

प्रतिबद्ध विश्वविद्यालय है। शिक्षण व शोध के उच्च मापदंडों के साथ-साथ यह विश्वविद्यालय

सामाजिक दायित्वों को भी प्राथमिकता देता है।

यूरोफिंस एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक

डा. पंकज जैमिनी ने इस अवसर पर कहा कि गुजविप्रौवि एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है।

इस विश्वविद्यालय के साथ सीएसआर गतिविधियां संचालित करना उनके संस्थान के लिए भी गौरव

की बात है। उन्होंने गुजविप्रौवि को पूर्ण

सहयोग का विश्वास दिलाया।

डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने कहा कि यह एग्रीमेंट हितधारकों

के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। इस अवसर पर यूरोफिन्स एनालिटिकल सर्विसिज इंडिया प्राइवेट

लिमिटेड के सेल्स डायरेक्टर डा. बिन्नी थोमस, गुजविप्रौवि के सीआईआईपी के निदेशक प्रो.

कर्मपाल नरवाल, प्रो. आराधिता बी.रे, प्रो. अल्का शर्मा व डा. उसमान अली उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर