मुख्य सचिव ने की वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से धान खरीद की समीक्षा
- Admin Admin
- Nov 13, 2024

जगदलपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज बुधवार काे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम में खरीफ वर्ष-2024 में धान खरीद की तैयारी की समीक्षा किए। साथ ही स्वच्छ छत्तीसगढ़ शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, केडस्ट्रल मैप्स की जिओ रीफ्रेसिंग कार्य की प्रगति, सड़क दुर्घटना-आवारा मवेशी नियंत्रण हेतु कार्रवाई, जल जीवन मिशन के महत्वपूर्ण संकेतकों तथा शत प्रतिशत एफएचटीसी प्राप्त करने वाले पंचायतों-ग्रामों की प्रगति, प्रदेश में आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र का सेचुरेशन अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हरिस एस, नगर निगम आयुक्त निर्भय साहू सहित संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे