(अपडेट) आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट

जोधपुर, 3 नवंंबर (हि.स.)। प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से राजभवन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल को कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने विश्वविद्यालय में हो रहे नवाचारों एवं शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया।

भेंट के दौरान कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक, शोध एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में आयुर्वेद शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयासों, नवाचारों एवं भावी योजनाओं से राज्यपाल को अवगत कराया।

कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल ने विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को सुदृढ़ करने और शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भविष्य में विश्वविद्यालय नवीन अनुसंधान परियोजनाओं, संस्थान-उद्योग सहयोग एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध प्रसार की दिशा में ठोस कदम उठाएगा। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा कहा कि विश्वविद्यालय में नियमित शिक्षकों की नियुक्तियों की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए ताकि शिक्षण एवं शोध कार्यों को और मजबूती मिले। वर्तमान एवं आगामी परियोजनाओं की गति में तेजी तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाए रखने संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर