पौड़ी के चार अशासकीय कॉलेजों की होगी सीबीसीआईडी जांच, उप सचिव पर लटकी तलवार
- Admin Admin
- Oct 16, 2025
देहरादून, 16 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के चार अशासकीय स्कूलों में अनियमितताओं की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के उप सचिव विभूूति रंजन पर अधिकारियों को भ्रमित कर एसआईटी जांच के बजाय समिति गठित करने के मामले में कार्रवाई की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
मामला पौड़ी जिले के अशासकीय विद्यालयों का है। अशासकीय विद्यालय डांगीधार, जखेटी में लिपिक पद पर अनियमितता कर नियुक्तियां करने का आरोप है। इसके अलावा अशासकीय इंटर कालेज कोटागढ़ में फर्जी जाति प्रमाणपत्र व गढ़कोट मांडलू में जशोदा देवी की नियुक्ति पर एक पाैड़ी के निवासी एक सामाजिक कार्यकर्ता राजा कोली ने सवाल उठाए। वर्ष 2022 में यह प्रकरण सामने आने के बाद आज तक मामले में कार्यवाही नहीं हुई। पिछले दिनों राजा कोली ने मुख्यमंत्री से मिलकर विभागीय उप सचिव विभूति रंजन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक पत्र सौंपा था। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने मामले की एसआईटी जांच के निर्देश दिए थे, लेकिन आरोप है कि विभाग के उप सचिव विभूति रंजन ने मुख्यमंत्री के आदेशों को रद्दी की टोकरी में डालकर प्रबंधकों के हिसाब से इस मामले में जांच के लिए समिति गठित कर दी। मुख्यमंत्री ने अब विभूमि रंजन के साथ ही चारों स्कूलों की जांच सीबीसीआईडी सौंपने के आदेश दिए हैं।
अशासकीय विद्यालयों में अनियमितताओं का मामला लंबे समय से चल रहा है, लेकिन प्रबंधकों की आगे शिक्षा विभाग बेवश रहा है। मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद अब विभाग में खलबली मची हुई है। इस मामले में पूर्व में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी, महावीर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र सिंह पहले ही जांच में चारों इंटर कालेज के प्रबंधकों को दोषी करार दे चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



