सीसीआई की ओरिएंट सीमेंट की 72.8 फीसदी सहित 7 अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (सीसीआई) ने बुधवार को अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में 72.8 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने सहित कुल सात अधिग्रहण प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी है।

प्रतिस्‍पर्धा नियामक संस्‍था सीसीआई ने जारी एक बयान में बताया कि कुल सात अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। सीसीआई ने जिन 7 कंपनियों के अधिग्रहण प्रस्‍तावों को मंजूरी दी है, उनमें अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के द्वारा ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 फीसदी तक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण और पीएसपी प्रोजेक्ट्स के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है।

सीसीआई ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8 फीसदी तक की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है। आयोग ने सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी का 8,100 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के अंबुजा सीमेंट्स के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अडाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स देशभर में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करती है।

प्रतिस्‍पर्धा नियामक संस्‍था सीसीआई ने जिन छह अन्‍य प्रस्‍तावों को मंजरी दी है वो इस प्रकार हैंः

-सीसीआई ने टीपीजी स्कोन एसजी प्राइवेट लिमटेड के द्वारा शोट पूनावाला प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दी है। प्रस्तावित संयोजन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से द्वितीयक खरीद के जरिए (प्रस्तावित संयोजन) एसपीपीएल में कुछ शेयरधारिता का टीपीजी स्कोन एसजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अधिग्रहण शामिल है।

-भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अडाणी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड के द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान की है। प्रस्तावित समझौते में अडानी इंफ्रा (इंडिया) लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (लक्ष्य) के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण शामिल है।

-सीसीआई ने शेल ड्यूशलैंड जीएमबीएच और शेल ओवरसीज इन्वेस्टमेंट्स बीवी के द्वारा राज पेट्रो स्पेशियलिटीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी पूंजीगत हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

-भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अल्फा वेव वेंचर्स II, एलपी द्वारा एडवांटा एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 12.44 फीसदी शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

-सीसीआई ने रोक्वेट फ्रेरेस एसए (रोक्वेट) द्वारा इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्रेग्रेन्स इंक (आईएफएफ) के फार्मा सॉल्यूशन सेगमेंट और नॉरिश सेगमेंट के उत्पाद लाइनों के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को भी मंजूरी दी है।

-इसके अलावा सीसीआई ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड द्वारा केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड में 100 फीसदी शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर