सीसीआई प्रमुख रवनीत कौर को एनएफआरए के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) की चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कौर को 1 अप्रैल, 2025 से तीन महीने की अवधि के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की चेयरपर्सन रवनीत कौर को 1 अप्रैल, 2025 से तीन महीने की अवधि के लिए राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) के अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। एनएफआरए के चेयरपर्सन अजय भूषण प्रसाद पांडेय 31 मार्च को अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।
कैबिनेट की नियुक्ति समिति के मुताबिक रवनीत कौर नियमित पदाधिकारी के तौर पर नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, एनएफआरए की अध्यक्ष के रूप में काम करेंगी। एनएफआरए अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका सूचीबद्ध कंपनियों के लिए ऑडिट फर्मों पर केंद्रित होगी।
उल्लेखनीय है कि रवनीत कौर, जो सीसीआई की पांचवीं अध्यक्ष हैं। नए युग की डिजिटल अर्थव्यवस्था और फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल, मीडिया, मनोरंजन और विमानन जैसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा-विरोधी आचरण से संबंधित मामलों से निपट रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर