जल जीवन मिशन की 160 योजनाओं के कार्यो में लापरवाही पर सीडीओ ने लगाई फटकार, दी चेतावनी
- Admin Admin
- May 14, 2025

प्रयागराज, 14 मई (हि.स.)। केन्द्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत जनपद में चल रहे 160 योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने बुधवार को कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जून माह तक जलापूर्ति शुरू कराने का निर्देश दिया है।
समीक्षा बैठक में सीडीओ ने जल जीवन मिशन की समीक्ष करते हुए कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी संस्था के पीएम को कड़ा निर्देश दिया कि माह के अंत तक 160 योजनाओं में ओएचटी के माध्यम से जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
हर माह 50 ट्यूबवेल पूर्ण करें, इसके साथ ही लेबरों की संख्या मानक से काफी कम है, उसमें आवश्यकता के अनुदार वृद्धि करें, जिससे समय से कार्य को पूरा कराया जा सके। इस दौरान जिस स्थान पर किसी भी प्रकार की रोड कटिंग की जाए तो वहां कामचलाऊ नहीं बल्कि गुणवत्ता पूर्वक उसको बनाया जाय।
कार्यदायी संस्था गजा इंजीनिरिंग, वीपीआरएल के पी एम को निर्देश दिया कि ऐसा प्रयास करें कि जून माह तक जितना संभव हो जलापूर्ति शुरू कर दी जाय। टीपीआई के टीम लीडर द्वारा विवरण न प्रस्तुत करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और पूर्ण विवरण के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया।
बैठक में अधिशासी अभियंता जलनिगम,जिला विकास अधिकारीडीसी डीपीएमयू,सहायक अभियंता,सभी कार्यदायी संस्था के पी एम उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल