तीन दिन से चल रही सीईटी परीक्षा संपन्न

तीन दिन से चल रही सीईटी परीक्षा संपन्न

घर लौटने के लिए बसों व रेलों में उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़

जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से चल रही सीईटी परीक्षा 2024 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) आज संपन्न हो गई। पिछले तीन दिन से प्रतिदिन दो पारियों में यह परीक्षा हो रही थी। जोधपुर में परीक्षा को लेकर 72 केंद्र बनाए गए थे। इन तीन दिनों में रोज यह परीक्षा 2 पारियों में यानि कुल 6 पारियों में आयोजित हुई। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई।

परीक्षा के अंतिम दिन गुरुवार को भी परीक्षा केंद्रों में एंट्री के दौरान कड़ी सुरक्षा जांच और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया गया। उम्मीदवारों को कड़ी चैकिंग से गुजरना पड़ा। यहां सुबह साढ़े 7 बजे से परीक्षा केंद्र पर एंट्री दी गई। परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं को कान के कुंडल, मंगलसूत्र, बालों की क्लीप सहित सभी धातु की वस्तुएं बाहर रखवाकर प्रवेश दिया गया। जोधपुर में परीक्षा के लिए जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा जिलों के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।। कई जगहों पर सेंटर को लेकर जानकारी नहीं होने के चलते भी अभ्यर्थी भटकते हुए नजर आए।

रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के आने जाने के लिए रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी थी हालांकि, कई जगहों पर संख्या अधिक होने की वजह से रोडवेज बसों में सफर करना भी मुश्किल हुआ। इसके चलते व्यवस्थाएं भी बिगड़ी हुई नजर आ रही हैं। रोडवेज ने अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाने पर फ्री यात्रा की सुविधा दी थी। गुरवार दोपहर को भी रोडवेज बस स्टैंड पर अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। बसों में सीट के लिए मारामारी रही। लबी कतारों में अभ्यर्थी परेशान रहे। बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से आए अभ्यर्थी और परीक्षा देकर वापस लौटने वाले अभ्यर्थियों की जोधपुर रेलवे स्टेशन पर भी भीड़ रही।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर