छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

रायपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने की जानकारी दी है। विभाग ने बताया है कि प्रदेश के बस्तर, कांकेर, सूरजपुर, कोरिया, सुकमा, रायगढ़, कोरबा सहित 19 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा ,और बलरामपुर जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बिहार और उससे लगे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। यह प्रणाली ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय चक्रीय परिसंचरण के साथ बनी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटों में सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई है। सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (12 सेमी) में दर्ज की गई, जबकि अन्य स्थानों जैसे चलगली, सुहेला, तखतपुर, पलारी, कुसमी आदि में 8–11 सेमी बारिश हुई। इस दौरान रायपुर में अधिकतम तापमान 32°C और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21°C रिकॉर्ड किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा