छग राज्य ओपन स्कूल की अवसर परीक्षा शुरू, पहले दिन 16 छात्र रहे अनुपस्थित
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
धमतरी, 14 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट एवं हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा नवंबर 2024 की मुख्य एवं अवसर परीक्षा 14 नवंबर से शुरू हुई। पहले दिन हायर व हाई स्कूल परीक्षा में 100 छात्र अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल के छात्रों ने संस्कृत व हायर सेकेंडरी के छात्रों ने गृह विज्ञान विषय की परीक्षा दी।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट एवं हाईस्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा 14 नवंबर से डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में प्रारंभ हुई है।परीक्षा का समय सुबह साढ़े आठ से सुबह 11:45 तक है। हायर सेकंडरी परीक्षा में दर्ज 32 छात्राें में से उपस्थित 28 तथा चार अनुपस्थित रहे। इसी तरह से हाई स्कूल परीक्षा नवंबर 2024 दर्ज 72 छात्रों में से 60 उपस्थित व 12 अनुपस्थित रहे। छात्रों ने संस्कृत विषय की परीक्षा दिलाई।
ओपन स्कूल विभाग के प्रभारी टीआर ध्रुव ने बताया कि हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट तथा हाईस्कूल सर्टिफिकेट की परीक्षा की परीक्षा 29 नवंबर को संपन्न होगी। 16 नवंबर को हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के तहत लेखांकन की परीक्षा तथा हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के तहत गृहि विज्ञान की परीक्षा होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा