एफसीआई और राज्य एजेंसियों ने पंजाब में 120.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
नई दिल्ली, 09 नवंबर (हि.स.)। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियों ने पंजाब में 120.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2024-25 में धान की खरीदारी से अब तक पंजाब में 6.58 लाख किसानों को लाभ मिला है, जिसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 27995 करोड़ रुपये है।
उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को जारी बयान में बताया कि 8 नवंबर, 2024 तक पंजाब की मंडियों में कुल 126.67 लाख मीट्रिक टन धान आ चुका है, जिसमें से 120.67 लाख मीट्रिक टन धान राज्य एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदा गया है।
मंत्रालय के मुताबिक इस बार ग्रेड ‘ए’ धान भारत सरकार द्वारा तय 2320 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। चालू केएमएस 2024-25 में अब तक सरकार ने कुल 27995 करोड़ रुपये का धान खरीदा है, जिससे पंजाब में करीब 6.58 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, 4839 मिलर्स ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है, जबकि 4743 मिलर्स को पंजाब राज्य सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीदारी एक अक्टूबर, 2024 से शुरू हो गई है। पंजाब के किसानों से सुचारु खरीद के लिए पूरे राज्य में 2927 नामित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू हैं। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख मीट्रिक टन तय किया है, जो 30 नवंबर, 2024 तक जारी रहेगा। मंत्रालय ने कहा कि मंडियों से धान का उठाव जोरों पर है और उठाया गया धान दैनिक आवक की मात्रा से अधिक है। ऐसे में धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर