नगांव स्कूल इंस्पेक्टर कार्यालय में सीआईडी की टीम, फर्जी दस्तावेज़ मामले में 31 अभ्यर्थियों पर आरोप

नगांव (असम), 19 अगस्त (हि.स.)। असम में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता का खुलासा हुआ है। इसी सिलसिले में सीआईडी की विशेष टीम ने मंगलवार को नगांव के स्कूल इंस्पेक्टर कार्यालय में जांच शुरू की।

स्कूल इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज़ जमा किए थे। जांच में सामने आया कि कई अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश की टेक्नो ग्लोबल यूनिवर्सिटी नामक संस्थान से बीएड की नकली डिग्री खरीदी थी।

सीआईडी के अनुसार असम के पांच जिलों के कुल 31 अभ्यर्थियों के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगा है। पूरे मामले में शामिल लोगों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर