
जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। समाज सुधारक एवं गोभक्त महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज की 200वीं जयंती पर्व की सम्पन्नता व उनके द्वारा स्थापित आर्यसमाज की स्थापना के उपलक्ष्य में नौ मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले 150 कुंडीय महायज्ञ के लिए समाजसेवी रवि नैय्यर ने शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को उनके आवास पर पहुंच निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर रवि नैय्यर, आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा स्थित दयानंद सेवाश्रम के अध्यक्ष जीववर्धन शास्त्री, अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज, सर्वमंगल सेवा समिति के महासचिव संजीव नारंग एवं आर्यसमाज आदर्शनगर के पुरोहित जानकीप्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री को आदिवासियों की परम्परागत पोशाक पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा रचित गोकरुणानिधि पुस्तक भी भेंट की।
महायज्ञ एवं होली के रंग गौमाता के संग समारोह का निमंत्रण देते हुए रवि नैय्यर ने मुख्यमंत्री से विशेष आग्रह किया कि वे प्रदेश के लोगों की ख़ुशहाली, गौभक्तों के उत्साहवर्धन एवं यज्ञ के श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कुशलगढ़ बांसवाड़ा के विशाल आयोजन में 29-30 दिसम्बर 2024 को शामिल होना था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण शोक होने के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया था। ऐसे में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को वही आदिवासी सम्मान पोशाक प्रदान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित