अजमेर दरगाह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से मंगलवार को पेश होगी चादर 

जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से ख्वाजा साहब के उर्स के मौके पर मंगलवार, 7 जनवरी को अजमेर दरगाह में चादर पेश की जाएगी। मुख्यमंत्री आवास पर हमीद खान मेवाती और अन्य को चादर सौंपी गई, जो मजार शरीफ पर पेश की जाएगी।

मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई चादर को दोपहर 12 बजे जयपुर से रवाना किया जाएगा और यह तीन बजे अजमेर पहुंचेगी। चादर पेश करने के बाद बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर