मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सीतारमण से की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
वित्त मंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। जानकारी के मुताबिक इस चर्चा के दौरान आंध्र प्रदेश को लंबित वित्तीय आवंटन, राज्य के विभाजन से संबंधित अनसुलझे मामले तथा अमरावती के विकास और पोलावरम सिंचाई परियोजना जैसी प्रमुख परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
उल्लेखनीय है कि एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ केंद्रीय मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू और डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर, सांसद सी. एम. रमेश और वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी मौजूद थे। नायडू ने इस यात्रा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। इससे पहले हवाई अड्डे पर तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने उनका स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर