मुख्यमंत्री ने एलजीबीआई एयरपोर्ट पर टर्मिनल व अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/6b090834e45e0573ae40eddb1faed727_1046435808.jpg)
गुवाहाटी, 5 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार काे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदलोई अंतरराष्ट्रीय (एलजीबीआई) एयरपोर्ट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में यात्रियों के लिए यात्रा सुविधाजनक अधिक सुगम बनाने के लिए अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के साथ टर्मिनल का उद्घाटन किया।
इस माैके पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि एलजीबीआई हवाई अड्डे को सुविधाजनक बनाने और एडवांटेज असम 2.0 में तमाम प्रतिनिधियों के आगमन काे देखते हुए इन कामाें काे दो महीने में पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि एलजीबीआई हवाई अड्डे पर बन रहा नया टर्मिनल भी चालू वर्ष के अंतिम माह तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एलजीबीआई हवाई अड्डा अपने नए टर्मिनल के साथ एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के प्रवेश द्वार का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन जाएगा। इस अवसर पर राज्य के जल संसाधन आदि विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका, मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी अश्विन नरोन्हा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि नए टर्मिनल के अपग्रेडेशन के तहत एंट्री लेन को आठ से बढ़ाकर 14 किया गया है। इसके अलावा, डिपार्चर लेन को भी तीन से बढ़ाकर चार किया गया है, साथ ही चार नए डिजीयात्रा गेट भी बनाए गए हैं। सिक्योरिटी चेक-इन एरिया को 300 से बढ़ाकर 450 वर्ग मीटर किया गया है। साथ ही स्क्रीनिंग कतारें और नए फर्नीचर भी लगाया गया है। यहां 140 मीटर की आर्किटेक्चरल दीवार बनाई गई है और 300 वर्ग मीटर में नए गार्डन भी बनाए गए हैं। इसके अलावा नए टर्मिनल में रिटेल, फूड और मनोरंजन की सुविधाओं को भी अपग्रेड किया गया है, ताकि यात्रा का अनुभव और भी आरामदायक हो।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय