हिसार में वर्षों से चल रहे अवैध पशु मेले पर सीएम फ्लाइंग का छापा

मौके पर सीएम फ्लाइंग टीम जांच करते हुए।

मेले में मिले 178 पशु

सरकार ने कई सालों से बंद करवाए हैं पशु मेले

हिसार, 7 जून (हि.स.)। जिले के उकलाना क्षेत्र के गांव बुढ़ाखेड़ा में पिछले

कई वर्षों से अवैध रूप से आयोजित हो रहे पशु मेले पर शनिवार को सीएम फ्लाइंग टीम ने

बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान टीम ने मौके से 14 लाख 95 हजार रुपये

की नकद राशि मेले से जुड़े आयोजकों के पास से बरामद हुई। सीएम फ्लाइंग टीम का नेतृत्व इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट

तहसीलदार राजेश गर्ग, वेटरनरी सर्जन डॉ. संदीप मलिक, एसआई जितेंद्र, एएसई सुरेंद्र,

एचसी विजय व पुलिस बल मौजूद था। टीम के पहुंचते ही मेला स्थल पर मौजूद सैकड़ों पशुपालकों,

व्यापारियों और आयोजकों में हड़कंप मच गया।

सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस

कार्रवाई में टीम ने देखा कि मेला मैदान के भीतर 6 स्थानों पर अलग-अलग समूहों द्वारा

पशु मेले का आयोजन किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान 134 भैंस और 44 गोवंश पाए गए,

जो बिना किसी सरकारी अनुमति के बेचे-खरीदे जा रहे थे। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले

कई सालों से पशु मेलों को बन्द करवाया हुआ है।

सीएम फ्लाइंग टीम की पूछताछ के दौरान आयोजकों जगदीश, रामकुमार, भाल सिंह, प्यारेलाल,

हवा सिंह व बिरुराम सभी निवासी गांव बुढ़ाखेड़ा ने स्वीकार किया कि उनके पास पशु मेले

के आयोजन के लिए कोई वैध लाइसेंस या सरकारी अनुमति नहीं है। वे हर बुधवार और शनिवार

को यह मेला लगाते थे, जिसमें पशुओं की खरीद-फरोख्त पर दो प्रतिशत तक का कमीशन वसूला

जाता था। छापेमारी में टीम को कमीशन की रसीदें भी मिली हैं। मेला स्थल की जगह चार एकड़

जमीन प्रति माह 12 हजार रुपये किराया पर बिसम्बर दास से ली हुई है, जिसका लिखित में

कोई एग्रीमेंट भी नहीं किया गया है। मेले के दौरान भैंस का जो दूध निकाला जाता है उसे

भी मेला आयोजक रखते हैं और 40 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में बेच देते हैं।

पशु चिकित्सक डॉ. संदीप मलिक द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि कई पशु

बुखार और अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। पशुओं के लिए न तो छाया की व्यवस्था थी और न

ही समुचित चारा या पानी उपलब्ध था। आपातकालीन स्थिति में किसी प्रकार की पशु चिकित्सा

सुविधा भी मौके पर मौजूद नहीं थी। ऐसे में पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन सामने आया।

मेला स्थल बंद करवाया, 6 के खिलाफ केस दर्ज

सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई के दौरान मेला स्थल के मुख्य गेट को बंद करवा

दिया ताकि कोई भी व्यक्ति भाग न सके। छानबीन के बाद उपरोक्त छह आयोजकों के खिलाफ उकलाना

थाना में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने उपरोक्त 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर

लिया है।इस छापेमारी से पिछले कई वर्षों से खुलेआम संचालित हो रहे इस अवैध पशु मेले

पर रोक लगी है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई

है और इससे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर